scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: केजरीवाल के वोट कट रहे हैं क्या?

आओ बहस करें: केजरीवाल के वोट कट रहे हैं क्या?

दिल्ली में वोटर लिस्ट से लाखों मतदाताओं के नाम 'गायब' होने का आरोप तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग में इसकी शिकायत लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयोग ने 10 लाख वोटर्स के नाम काटे जाने की बात उन्हें बताई है. सीएम केजरीवाल की मानें तो आयोग ने उन्हें यह भी बताया है कि दिल्ली की वोटर लिस्ट में 13 लाख नए नाम जोड़े गए हैं. केजरीवाल चुनाव आयोग में 'गायब' वोटर्स की एक लिस्ट लेकर भी पहुंचे जिसमें 9 लोगों के नाम हैं. देखें वीडियो.

AAP convener Arvind Kejriwal met Chief Election Commissioner OP Rawat Friday alleging that names of party supporters have been deleted from voters list, and claimed that the EC has agreed to take up a verification exercise at two places in Delhi. He accused the ruling BJP of having gotten the names deleted from the voters list in collusion with lower-rung officials because it was apparently staring at a defeat in 2019 general elections.

Advertisement
Advertisement