केजरीवाल के अनशन का 12वें दिन भी जारी है. मंगलवार को सीमापुरी और नंदनगरी के एसीपी सुंदरनगरी पहुंचे लेकिन केजरीवाल सो रहे थे थे, इसलिए उनसे मुलाकात किए बगैर उन्हें लौटना पड़ा. केजरीवाल की तबियत लगातार बिगड़ रही है लेकिन समर्थन बढ़ता जा रहा है.