राजधानी के हयात होटल में सरेआम हथियार दिखाकर धमकाने वाला आशीष पांडे आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया. आज दोपहर आरोपी आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पेशी के दौरान पुलिस ने चार दिन की रिमांड मांगी थी. अब कल फिर से पांडे को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस अधिकारी आशीष पांडे से पूछताछ कर हथियार और घटना वाले दिन के बारे में पता लगाने में जुटी है. लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है की जिस आशीष पांडे को 2 राज्यों की पुलिस दिल्ली से यूपी तक ढूंढती रही और पिंक पैंट वाला गुंडा बड़े ही आराम से सरेंडर के लिए कोर्ट पहुंच गया.
Ashish Pandey surrendered at the Patiala House Court.He is sent to one-day police custody.