इस बार की गणतंत्र दिवस की परेड में असम राइफल की महिला विंग की कैडेट भी शामिल होगी. ये पहला मौका है जब देश की सबसे पुरानी पैरामिलिट्री फोर्स की कोई महिला टुकड़ी राजपथ पर सेल्यूटिंग परेड में हिस्सा लेंगी. परेड के दौरान जिन पर सारे देश की नजरें होंगी. आज हम आपको इसी महिला विंग की कैडेट की बात करेंगे और बताएंगे की राजपथ पर पहुंचने के लिए इन कैडेट्स को क्या कुछ करना पड़ा.
For the first time in the history of India, Assam Rifle women wing cadets will participate in the Republic Day parade on January 26 on Rajpath. These cadets will be in saluting parade in front of President of India. In today show, we will tell you about this women wing and also let you know which criteria they had to completed to be the part of national parade.