दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है. इसी बीच दिल्ली आजतक की टीम पहुंची मादीपुर विधानसभा और लोगों से जाना वहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे में. मादीपुर के लोगों ने बताया कि यहां पर शौचालय के आस पास गंदगी का अंबार है. नाले पर झुग्गियो का ढ़ेर हैं. फिर झुग्गी वालों से बात की झुग्गी के भीतर और पूछा किसकी और कितने वक्त पहले इजाज़त मिली और क्या है उनका चुनावी मिजाज़. कितनी हैं उम्मीदें और क्या हैं शिकायते. देखें या रिपोर्ट.
Polls to the seven Lok Sabha seats in Delhi will be held on May 12. In this election season, our Dilli Aajtak team has reached to Madipur Vidhan Sabha constituency and brings to you the ground report from the area on what problems people are facing here. We ask people about the issues that topped their priority in this election. Find out what people have to say.