पानी की महता समझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया मूल की मीना गुली दुनिया के चक्कर लगा रही है. इसी सिलसिले में मीना गुली ने शनिवार को पर्यावरण की चिंता करने वाले कुछ लोगों के साथ दिल्ली में दौड़ लगाई. मीना गुली का कहना है कि 2030 तक दुनिया में पानी की सप्लाई और मांग के बीच 40 फीसद का अंतर आने की आशंका है. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, इसलिए अभी से सचेत होने की आवश्यकता है.
Australian water conservator Mina Guli awares people of Delhi on the need to conserve water. On Saturday Guli ran the India gate with other people. She plans to organise 100 such marathons in different countries. According to reports national capital Delhi may face severe water shortage in coming year. Guli said that when there are reports that the third world war may be waged for water. We need to give a sincere thought to this issue.