राजधानी में एक ओर जहां बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं तो एक खबर हौंसला बढ़ाने वाली सामने आई है. एक ऑटो रिक्शा चालक की बहादुरी से 12 बच्चों को नई जिंदगी मिली. आम आदमी पार्टी से जुड़े दिल्ली के ऑटो ड्राइवर तरुण कुमार ने मानव तस्करी का शक होने पर सूझबूझ से काम लिया और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई, जो 12 बच्चों को किडनैप कर बेचने की फिराक में था.