ऑटो एक्सपो 2018 में जब बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान के कदम पड़े तो कारों का ये मेलाशाहरूख शाहरूख की आवाज़ से गूंज उठा. कार के लॉन्च के साथ साथ शाहरूख ने अपनी फिल्मों के डायलॉग के साथ फैंस का स्वागत किया. देखिए ऑटो एक्सपो में बॉलीवुड के सितारों ने कैसे रौनक बढ़ाई.