दिल्ली में ट्रासपोर्ट विभाग ऑटो का भाड़ा बढ़ाने पर विचार कर रहा है. मौजूदा रेट की बात करें तो अभी पहले 2 किलोमीटर के मीटर डाउन चार्ज 19 रुपए है. उसके बाद किराया 6 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर है. ऑटो यूनियन की मांग है कि मीटर डाउन चार्ज 30 रुपए किया जाए. उसके बाद प्रतिकिलोमीटर किराया 10 रुपए हो. लेकिन सरकार मीटर डाउन चार्ज 25 रुपए पहले 2 किलोमीटर करने पर विचार कर रही है और आगे के किराया 8 रुपए प्रति किलोमीटर.