दिल्ली की सड़कों पर चल रहे हैं बिना परमिट वाले फर्जी आटो. छावला में एक ही नंबर के तीन ऑटो आज पकड़े गए. सभी आटो पर एक ही नंबर है. DL-1 RK- 5945. इस नंबर का जेनुइन आटो राम किशोर के पास है. वो अपने आटो का चालान भरने द्वारका कोर्ट गया तो पता चला कि तीन और चालान कटे हुए हैं. इनमें वो चालान भी थे जो नजफगढ़ एरिया के आस पास कटे, जबकि किशोर उन दिनों में वहां आटो लेकर गया ही नहीं था. शुरुआत में पुलिस ने टालमटोल की, लेकिन किशोर बार.बार मामला उठाता रहा तो पुलिस चेती और किशोर के नंबर पर ही चलते दो और आटो पकड़े गये.