रोहिणी के विजय विहार में ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नाम पर शैतानों का संसार बसाने वाला बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित अब अदालत से भी भाग रहा है. बाबा वीरेंद्र देव द्वारा बसाई पाप की लंका की जांच में एजेंसियां जुटी हैं. बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित ने खुद को भगवान का अवतार घोषित किया और कई महिलाओं को झांसे में फंसाया. सुनिए पापलोक की कहानी, पीड़ितों की जुबानी.