गाजियाबाद और नोएडा की बहुमंजिला इमारतों को देखकर आपको लगता होगा कि यहां खूब विकास हो रहा है. लेकिन ये सिर्फ दिखावटी विकास है. इन आसमान छूती इमारतों में रहने वालों के पसीने छूट रहे है. क्योंकि यहां रात हो या दिन बेवक्त घंटों के बत्ती गुल रहती है.