दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में परमजीत सिंह सरना का गुट चारों खाने चित्त हो गया है. खुद सरना अपनी सीट नहीं बचा पाए. 15 साल बाद सरना गुट को ऐसी हार देखनी पड़ी है. अकाली दल बादल ने 46 सीटों में हुए चुनाव में 32 सीटों पर कब्जा जमाया है.