कांग्रेस ने आज साफ किया कि इस लोकसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और पार्टी अकेले लड़ेगी. उधर आप ने भी संकेत दिये कि सिर्फ दिल्ली में तालमेल का कोई मतलब नहीं है. कुल मिलाकर रास्ते अलग होते नजर आ रहे हैं. यानी सातों सीट पर दोनों पार्टियां सत्ता के लिए अपने बूते पर लड़ने जा रही हैं, लेकिन लगता है गठबंधन की उम्मीद पर्चा भरने की आखिरी तारीख तक कायम रहेगी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Congress said that the Aam Aadmi Party (AAP) backtracked on forging an alliance with the Congress after a final understanding over seat sharing in New Delhi was reached between both the parties. PC Chacko said that the Congress is ready to fight on all the seven seats, adding that the party will announce its candidates by tomorrow.