होली रंगों का त्योहार है और इस दिन के बारे में कहा जाता है कि दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. लेकिन एक दुश्मन है जिसे आप दोस्त न ही बनाएं तो बेहतर है. और वो है कैमिकल कलर, जी हां कैमिकल कलर आपके होली के रंग में भंग डाल सकते हैं. लेकिन बाजार में कैमिकल कलर की भरमार है.