scorecardresearch
 
Advertisement

भजनपुरा में CAA के नाम पर उपद्रव, कोचिंग सेंटर में घंटो फंसी रही छात्राएं

भजनपुरा में CAA के नाम पर उपद्रव, कोचिंग सेंटर में घंटो फंसी रही छात्राएं

ऐसे मौके पर जब अमेरिकी राष्ट्रपति अपने दो दिनों के भारत दौरे पर हैं, दिल्ली सुलग गई है. नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर आज उपद्रवियों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा का नंगा नाच किया. उपद्रवियों को रोकने की कोशिश में एक पुलिसर्मी की जान भी चली गई जबकि एक नागरिक की भी गोली लगने से मौत हो गई. इसी बीच भजनपुरा में भी एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई है. भजनपुरा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में भी काफी छात्राएं फंस गई थीं. कई घंटे की मशक्कत के बाद कोचिंग में फंसी छात्राओं को सीढ़ी लगाकर निकाला गया. देखिए ये रिपोर्ट.  

At a time when the US President is on his two-day visit to India, Delhi is on fire. Some miscreants did violence in several areas of North East Delhi today in the name of protest against citizenship law. Due to the heavy violence, several students were also trapped in a coaching institute in Bhajanpura.

Advertisement
Advertisement