दिल्ली की नाक पर गुस्सा है और सिर पर खून सवार है, कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. राजधानी दिल्ली में सरेशाम चार गोलियों की गूंज ने सबको दहला दिया. जब मामले की तहकीकात हुई तो पता चला कि बिहार से शुरू हुई एक गैंगवार को दिल्ली में अंजाम दिया गया है. दिल्ली का द्वारका बुधवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बाइकसवार दो शॉर्प शूटर्स के निशाने पर बिहार के सीवान का निवासी फिरोज़ खान था. एक के बाद एक चार गोलियां फिरोज़ के जिस्म में उतारकर बाइक सवार बदमाश भाग तो निकले लेकिन उनकी किस्मत खराब थी कि सड़क पर चल रही वाहन चैकिंग में उन्हें रोक लिया गया.