सड़क हादसे के बाद मरीज को सबसे पहले तत्काल इलाज की जरूरत होती है. दिल्ली में सड़कों पर ट्रैफिक जाम के दौरान कई बार एंबुलेंस फंस जाती है. ऐसे में बाइक एंबुलेंस काफी मददगार हो सकती है. मैक्स अस्पताल की तरफ से ये प्रयोग किया है. इस बाइक एंबुलेंस में तमाम मेडिकल किट होती हैं. जरूरत पड़ने पर ये बाइक तमाम मौके पर पहुंच सकती है.