scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली चुनाव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम शामिल

दिल्ली चुनाव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर (Delhi Assembly Elections 2020) BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में फिल्म स्टार्स भी हैं. इऩ लोगों में गुरुदासपुर के सांसद सनी देओल, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी और भोजपुरी फिल्मों के स्टार शामिल हैं.

On Wednesday, BJP submitted its list of star campaigners for Delhi. Going by the list, the BJP is going all out by using all its star power to reach out every heart and corner of Delhi. PM Modi, Amit Shah and JP Nadda are one of the top 10 BJP leaders in the list. The BJP also includes names of actors Hema Malini and Sunny Deol, singer Hans Raj Hans, Bhojpuri actors Ravi Kishan and Dinesh Lala Yadav (Nirahua) and cricketer-turned BJP parliamentarian Gautam Gambhir.

Advertisement
Advertisement