scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में बीजेपी का पानी की किल्लत पर मटका फोड़ प्रदर्शन

दिल्ली में बीजेपी का पानी की किल्लत पर मटका फोड़ प्रदर्शन

पानी की किल्लत को लेकर आर के पुरम में आज बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत तमाम लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मटके फोड़ कर नाराजगी जताई गई. केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई और साथ ही उनका पुतला भी जलाया गया.

BJP today protested against Aam Aadmi Party over the water crisis issue. Today in R. K Puram of Delhi, BJP members called protest over AAP government alleged failure to deal with the water crisis in the city. As the heat wave continues in Delhi, several areas in the national capital are going through a severe water crisis. BJP MP Meenakshi Lekhi was also present in the protest. The workers raised slogans against CM Kejriwal and burnt an effigy of him. Watch the video for details.

Advertisement
Advertisement