एमसीडी चुनाव में जीत की खूशबू मिलते ही बीजेपी में जश्न का दौर शुरू हो गया. पूरे शहर से ढोल नगाड़े और आतिशबाजी की आवाज आने लगी. इस बार महानगर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व हर दिशा में चला बीजेपी का विजयरथ.