दिल्ली की सड़कों से ब्लूलाईन बसों को सड़कों से हटाने की दिल्ली सरकार की घोषणा शायद वोट जुटाने की एक रणनीति भर थी. तभी तो लगातार जान लेने के बावजूद ब्लूलाईन बसों के सड़क से हटने के आसार फिलहाल तो नज़र नहीं आते.