दिल्ली से गुजरने वाली नहरों का पानी लाशें उगल रहा हैं. कोंडली नहर करीब-करीब हर रोज एक लाश उगलती है. पिछले कुछ समय में जिस हिसाब से ये नहर लाशों पर लाशें उगल रही है. यहां आस पास के लोगों ने इस नहर को लाशों वाली नहर कहना शुरू कर दिया है.