अपने खास शो बोल दिल्ली बोल में हमने दिल्ली के मतदाताओं के सामने 9 सवाल रखे थे. साथ ही बैलट पेपर पर उनसे उनकी राय भी दर्ज करवाई थी. इसके लिए हमारी बोल दिल्ली बोल की टीम ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जाकर दिल खोल कर दिल्ली के आम वोटरों से उनकी राय मांगी. बैलट पेपर पर लिखे हुए सवालों के जवाब बैलट बॉक्स में बंद किये गए. इन जवाबों को आंकड़ों में तब्दील करने के बाद आज हम आपको बताएंगे कि किसके हक में हैं दिल्ली के लोग. बीजेपी,कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी. देखिए वीडियो.
In this episode of Bol Dilli Bol, the team of this show reached up to the people of Delhi to know their views on who is going to win the seats in the capital. The team of Bol Dilli Bol went to all the 7 seats of Delhi Lok Sabha and noted the views of people on ballot papers. Watch this video to know who is the next choice of Delhi.