वसंत विहार गैंगरेप ने देश और दिल्ली को झकझोर दिया. दिल्ली लगातार एक हफ्ते तक सड़कों पर रही. दिल्ली आजतक ने अपनी मुहिम बोल दिल्ली बोल के जरिये इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की. महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर हमने लोगों से दस सवालों पर उनकी लिखित राय मांगी, जिसके हजारों जबाव मिले. क्या है दिल्ली वालों की राय और वो इस मामले पर क्या कहते हैं. देखिये इस रिपोर्ट में.