साइबर सिटी गुडगांव के मॉल्स में चल रहे पब सुरक्षा के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं. यहां मौज मस्ती के लिए आने वाले असमाजिक तत्व अब शराब के नशे में खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. गुडगांव के सहारा मॉल जहां सबसे ज्यादा 6 पब हैं के प्रबंधन ने बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी पबों को बंद कराने की बात कही है.