दिल्लीवाले अब राहत की सांस ले सकते हैं. दरअसल, जिस बाइकर्स गैंग के नाम से पूरा राष्ट्रीय राजजधानी क्षेत्र थर्रा उठा था, उस गैंग के सरगना ओम प्रकाश उर्फ बंटी और  उसके साथी राजेश को पुलिस ने एकांउटर में मार गिराया है.