गुड़गांव के खेड़कीदौला टोल पर टोल बूथ में बैठी युवती से मारपीट की एक और घटना सामने आई है. यहां टोल प्लाज़ा पर सुबह तकरीबन 11:50 एक कार सवार ने टोल में बैठी महिला कर्मी को पीट दिया. हमला करने वाले युवक दिल्ली से मानेसर की तरफ जा रहे थे. कार सवार युवक ने अपने को स्थानीय निवासी बताया था लेकिन आईडी चेक करने पर युवक की आईडी फ़र्ज़ी पाई गई जिसके बाद 11 नंबर लेन में तैनात महिला कर्मचारी ने युवक से टोल टैक्स देने को कहा तो युवक भड़क गया और युवती से मारपीट को आमाद हो गया. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, युवक युवती और टोल नाके पर तैनात कर्मियों को देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.