scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: टोल बूथ महिलाकर्मी ने मांगे पैसे तो जड़ दिए घूंसे, घटना CCTV में कैद

दो और दो साढ़े पांच: टोल बूथ महिलाकर्मी ने मांगे पैसे तो जड़ दिए घूंसे, घटना CCTV में कैद

गुड़गांव के खेड़कीदौला टोल पर टोल बूथ में बैठी युवती से मारपीट की एक और घटना सामने आई है. यहां टोल प्लाज़ा पर सुबह तकरीबन 11:50 एक कार सवार ने टोल में बैठी महिला कर्मी को पीट दिया. हमला करने वाले युवक दिल्ली से मानेसर की तरफ जा रहे थे. कार सवार युवक ने अपने को स्थानीय निवासी बताया था लेकिन आईडी चेक करने पर युवक की आईडी फ़र्ज़ी पाई गई जिसके बाद 11 नंबर लेन में तैनात महिला कर्मचारी ने युवक से टोल टैक्स देने को कहा तो युवक भड़क गया और युवती से मारपीट को आमाद हो गया. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, युवक युवती और टोल नाके पर तैनात कर्मियों को देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement