ग्रेटर नोएडा में बना ग्रैंड वेनिस मॉल इटली के वेनिस शहर की तर्ज पर बना है. इस मॉल की बनावट के साथ कई ऐसी चीज़े हैं जो वेनिस शहर जैसी हैं. जैसे यहां की गोंडोला राइड, पीसा टावर, इटैलियन खाना, आर्किटेक्चर और साथ ही पहाड़ों पर किया जाना वाला ज़िपलाइन. देखिए मॉल में और क्या-क्या खास है.