scorecardresearch
 
Advertisement

मॉडल टाउन में चेक के साथ बैंक फ्रॉड

मॉडल टाउन में चेक के साथ बैंक फ्रॉड

आपने एक तय रकम का चेक काटा लेकिन चंद दिनों बाद पता चलता है कि दी गई रकम से काफी ज़्यादा पैसा आपके एकाउंट से निकाल लिया गया. बात यकीन करने लायक नहीं है लेकिन ऐसा भी होता है. मॉडल टाउन में एक परिवार ने महज दो हज़ार रुपये के चेक काटे. लेकिन ठगों ने इस परिवार के अकाउंट से निकाल लिये पूरे आठ लाख रुपये. यानी इस परिवार की कुल जमा पूंजी.

Advertisement
Advertisement