आपने एक तय रकम का चेक काटा लेकिन चंद दिनों बाद पता चलता है कि दी गई रकम से काफी ज़्यादा पैसा आपके एकाउंट से निकाल लिया गया. बात यकीन करने लायक नहीं है लेकिन ऐसा भी होता है. मॉडल टाउन में एक परिवार ने महज दो हज़ार रुपये के चेक काटे. लेकिन ठगों ने इस परिवार के अकाउंट से निकाल लिये पूरे आठ लाख रुपये. यानी इस परिवार की कुल जमा पूंजी.