स्वाइन फ्लू डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा एक बार फिर दिल्ली पर मंडरा रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार हो या एमसीडी या फिर केंद्र सरकार . सब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। आंकडों को झुठलाया जा रहा है. हम आपको बताते हैं कि कैसे एजेंसियां आने वाले खतरे से अनजान बनी बैठी हैं.