दिल्ली के बुराड़ी में हुए 11 मौतों के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है. घर से बरामद रजिस्टर में लिखी बातों पता चला है कि ललित अपने पिता के अलावा चार अन्य लोगों की आत्मा को मुक्ति दिलाना चहता था. ऐसा अंदेशा है कि घटना वाली रात इसीलिए भी इस क्रिया की तैयारी की गई थी. इतना ही नहीं भटिया परिवार करीब डेढ़ साल पहले उज्जैन भी गया था.