scorecardresearch
 
Advertisement

CID: मेडिकल स्टोर में घुसे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CID: मेडिकल स्टोर में घुसे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के रूप नगर इलाके में दो शातिर चोरों को उस वक्त चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जब दोनों कमला नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक मेडिकल स्टोर में लगे सिक्योरटी सिस्टम का अलार्म बजा तभी फौरन पुलिस वहां पहुची तो देखा कि मेडिकल स्टोर का ताला टूटा हुआ है. अंदर से आवाज आई कि तुरन्त पुलिस टीम अंदर पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों चोर एक मंदिर के पीछे छिप गए. पुलिस ने तलाशी लेते समय दोनों को लाइव पकड़ लिया दोनों नेपाली मूल के हैं.

Two Nepalese men have been arrested hiding in the drug at the departmental store they had burgled in north Delhis Roop Nagar.Police said store is covered by CCTV cameras and the company has a centralised CCTV footage monitoring control room in Nangloi.

Advertisement
Advertisement