scorecardresearch
 
Advertisement

बवाना में हॉरर किलिंग, एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या

बवाना में हॉरर किलिंग, एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या

बवाना में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक 19 साल का साहिल मोहल्ले की ही एक लड़की से प्यार करता था. एक दिन लड़की के चचेरे भाई ने 16 साल की लड़की को साहिल की कार से उतरते देख लिया. फिर उसने अपने दोस्त और भाई के साथ मिलकर साहिल को मारने की साजिश रची. तीनों साहिल की कार में सोनीपत के खरखौंदा इलाके में गए. वहां साहिल को बुरी तरह से पीटा और वीडियो भी बना लिया. पीट पीटकर हत्या करने के बाद साहिल की लाश को नहर में बहा दिया और थोड़ी दूर ले जाकर उसकी कार में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर जली हुई कार और नहर से लाश भी बरामद कर ली है.

In a suspected case of honour killing, a 19-year-old man was allegedly kidnapped and beaten to death, all of which was captured on a video by the accused, including the cousin of a minor girl the victim was in a relationship with. The deceased was identified as Sahil alias Gapchu, a resident of Bawana. The accused then dumped the body in a canal in Sonipat and burnt the victim car at an isolated spot.

Advertisement
Advertisement