scorecardresearch
 
Advertisement

CID: शादी के जश्न में चलाई गोली, पास खड़े लड़के के सिर में लगी

CID: शादी के जश्न में चलाई गोली, पास खड़े लड़के के सिर में लगी

गाजियाबाद में एक शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग में एक शख्स को गोली लग गई. रॉबिन नाम के शख्स के सिर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद रॉबिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गाजियाबाद के सिहानी गेट के नंदग्राम का मामला है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें हमारा शो सीआईडी.

During a wedding ceremony, a man was shot in Ghaziabad. A man named Robin was shot in the head. After being shot, Robin was taken to the hospital where his condition remained serious. The accused, who was firing, has been arrested by the police. This is the case of Nandagram of Sehni Gate of Ghaziabad. Watch video for Information.

Advertisement
Advertisement