साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के फार्म हाउस में हुई फायरिंग के मामले में साकेत कोर्ट ने पूर्व विधायक राजू सिंह की पत्नी रेणु सिंह और करीबी रामेन्द्र सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में रेणु सिंह के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की है जिसपर शनिवार को सुनवाई होगी. इसके पहले पूर्व जेडीयू विधायक राजू सिंह के फार्म हाउस पर नए साल के मौके पर जश्न में की गई फायरिंग के मामले में आरोपी बनाई गई विधायक की पत्नी रेणुसिंह और रामेंद्र सिंह को पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया. रेणु सिंह और रामेंद्र दोनों पर फायरिंग के बाद मारी गई अर्चना की मौत से जुड़े सबूत मिटाने का आरोप है.
In the case of firing in Fatehpur Barry area of South Delhi, Saket Court has sent the wife of former MLA Raju Singh and close friend Ramendra Singh to 14-day judicial custody. In this case lawyer of Renu Singh, wife of former MLA Raju Singh has filed a bail application which will be heard on Saturday. Prior to this, Renu Singh and Ramendra Singh had been produced in Saket court as they were accused in the firing incident which took place on the farm house of former JDU MLA Raju Singh on New Year eve. Renu Singh and Ramendra Singh, both are accused of removing the evidence of the death of Archana Singh, who lost her life during the firing incident.