चांदनी चौक के खारी बावली में 'फकीर चंद ऐंड संस' की दुकान में चल रही रेड आज भी जारी है. इनकम टैक्स की रेड में दुकान के बेसमेंट से 300 से ज्यादा अवैध लॉकर्स पाए गए हैं. अब तक 100 लॉकर्स की तलाशी ली जा चुकी है जिनमें से 30 करोड़ का कैश बरामद किया गया है. आईटी की टीम उन लॉकर्स मालिकों से भी पूछताछ कर रही है जिनके लॉकर्स यहां पाए गए हैं.
As many as 300 Benami lockers were detected by the Income Tax Department (IT) during an ongoing raid in a shop at Delhi's Chandni Chowk. This is the first case of Benami Lockers being unearthed by the Delhi investigation wing of IT department after the Benami Transaction (Prohibition) Amendment Act, 2016 passed by Parliament in August 2016. The IT department has seized a laptop and register, which was used for entries.