नोएडा में एक ऐसे जौहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो झपटमारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखता था. झपटमार जो भी गहने लूटकर लाते थे जौहरी उसे गलाता था और नयी ज्वैलरी बनाता था. इसके बाद नई ज्वैलरी को गोल्ड लोन लेने के लिए उन बैंकों में जमा करा देता था जहां से उसे लोन लेना होता था. लोन में मिली 50 फीसदी रकम जौहरी खुद रखता था और 50 फीसदी झपटमारों में बांट देता था. जौहरी का नाम दीपांकर सरकार है. पुलिस ने उसके लिए काम करने वाले तीन झपटमारों को भी गिरफ्तार किया है. इनके नाम सौरभ यादव, सौरव गुप्ता और शोएब हैं. हाल में इस गिरोह ने माण्पपुरम फाइनेंस कंपनी में ज्वैलरी जमा करके करीब 10 लाख का लोन लिया था. इस गिरोह ने 9 महीनों में करीब 150 झपटमारी की वारदता अंजाम दी थी. इनके कब्जे से 240 ग्राम सोने के जेवरात, 80 हजार की चेन, 3 तमंचा और 6 कारतूस बरामद किये हैं.