scorecardresearch
 
Advertisement

CID: मां-बेटी ने बाइक सवार झपटमार को दबोचा, CCTV में कैद वारदात

CID: मां-बेटी ने बाइक सवार झपटमार को दबोचा, CCTV में कैद वारदात

दिल्ली के नागलोई में बहादुर मां बेटी ने बाइक सवार बदमाशों को सबक सिखाया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि मां बेटी जब रिक्शे से उतरती है तभी बाइक सवार बदमाश महिला से चेन स्नैच कर भागने की फिराक में रहते हैं पर महिला बैग छोड़ती नहीं है. फिर मां बेटी दोनों मिलकर दोनों बाइक सवार बदमाशों को काबू कर लेते हैं. एक बदमाश मौके से भाग रहा था जिसे भी बाद में पब्लिक ने पकड़ लिया. घटना 30 अगस्त की है. दिल्ली पुलिस बहादुर महिला उसकी बेटी को सम्मानित करने जा रही है. साआईडी में जाने पूरी मामला.

Advertisement
Advertisement