15 अगस्त और रक्षाबंधन तो निपट गया लेकिन इस दौरान पतंगबाजों की ऊंची उड़ान ने कई ऐसे जख्म दिए जिन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं. पश्चिम विहार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मानव शर्मा नाम के शख्स की मौत हो गई. दिल्ली में कुल 8 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा सैकड़ों पक्षी भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से या तो जान गंवा बैठे या तो घायल होकर ज़मीन पर आ गिरे. दिल्ली में चाइनीज मांझे पर रोक लगे पूरे तीन बरस हो गए, लेकिन आज भी ये दिल्ली में हर साल बच्चों, बड़ों, बुजुर्गों सबको घायल कर रहा है. सीआईडी में जानें पूरा मामला.
A man was killed in Delhi after Chinese kite string (Chinese manjha), coated with powdered glass, slit his throat on August 15. The deceased, Manak Sharma, was the resident of Paschim Vihar area of the national capital. Also, eight people including kids were injured in separate incidents. Hundreds of birds were also injured after being hit by Chinese manjha. Notably, Delhi government has banned the use of Chinese manjha in 2017, but the embargo has no impact on the ground. Watch CID for more details.