दाती महाराज पर आज सबसे बड़ा और सनसनीखेज सच सामने आया है और ये सच कोई और नहीं बल्कि दाती महाराज की शिष्या लेकर सामने आई है. वही शिष्या जिसने दाती महाराज पर रेप के आरोप लगाए हैं. दिल्ली आजतक आज दाती महाराज और उनकी शिष्या का आमना सामना करवाने जा रहा है. आज आप खुद सुनेंगे और देखेंगे कि शिष्य के आरोप और दाती महाराज की उनके आरोपों पर सफाई. देखें- 'सीआईडी' का ये पूरा वीडियो.