दिल्ली पुलिस ने एक 21 साल के शख्स के कत्ल के मामले में 7 लोगो को पकड़ा है. कत्ल का मुख्य आरोपी देशबंधु कॉलेज का बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है. पकड़े गए 7 आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक लड़कों ने मारे गए शख्स की वेशभूषा पर टिप्पणी की थी जिसका कालूराम ने विरोध किया था. इसी से नाराज आरोपियों ने चाकू से गोदकर और पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी. देखें- 'सीआईडी' का ये पूरा वीडियो.