गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हथियारों का ये जखीरा एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से ज़ब्त किया गया. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को यह जानकारी मिली कि दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर मेरठ में एक हथियारों की फैक्ट्री चल रही है और यहां धड़ल्ले से हथियार बना कर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किए जा रहे हैं. इसके तुरंत बाद स्पेशल सेल की टीम मेरठ पहुंची और कई जगह छापेमारी कर एक घर में चल रही इस हथियार बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. देखें क्या है पूरा मामला.