गाजियाबाद में बीती रात तीन एनकाउंटर हुए. इंदिरापुरम , लोनी बॉर्डर , और कोतवाली नगर इलाके में हुई इन मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को पुलिस की गोली लगी. इंदिरापुरम में मोहम्मद अयाज़ नाम के एक स्नैचर को पकड़ा गया, जबकि उसका साथी आमिर फरार हो गया था लेकिन उसे लोनी बॉर्डर इलाके में हुई एक और मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया. तीसरी मुठभेड़ रात करीब सवा बारह बजे हुई, जब मेरठ तिराहे से विजयनगर को जाने वाले फ्लाई ओवर के किनारे चेकिंग की जा रही थी.
Three encounters took place in Ghazibad last night. Three criminals have been arrested in the encounter. The encounter took place at Indirapuram, Loni Border and Kotwali Nagar area. From Indirapuram, snatcher Mohammad Ayaaz has been arrested. Watch video for more detailed information.