गुरुग्राम के एक बार में बोतलकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो परिवार एक आलिशान बार में खाना खाने के मकसद से गए थे. तभी वहां मौजूद कुछ मनचलों ने परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड शुरु कर दी. जब उनका विरोध किया गया तो इन मनचलों ने मारपीट शुरु कर दी. बोतलकांड की ये तस्वीरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.