पूर्वी दिल्ली के मधु इलाके के श्री राम चौक पर खूनी खेल देखने को मिला. रेहड़ी वाले रेहड़ी लगाने को लेकर आपस में ऐसे भिड़ जैसे एक दूसरे के खून के प्यासे हों. इन रेहड़ी वालों ने तराजू, डंडे और लोहे की रॉड से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि रेहड़ी वाले इलाके की सड़कों को घेरकर सब्जी के ठेले लगाते हैं. लोग कई बार एमसीडी में शिकायत भी कर चुके है मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई, लेकिन दिन में रेहड़ी लगाने की बात पर ही दो गुट भिड़ गए. देखें- 'सीआईडी' का ये वीडियो.