scorecardresearch
 
Advertisement

CID: अमर कॉलोनी में नौकरानी ने की थी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

CID: अमर कॉलोनी में नौकरानी ने की थी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

साउथ दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में बने पॉश माउंट कैलाश अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में पाई गयी बुजुर्ग दंपति की लाश की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में नौकरानी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 18 तारीख को नौकरानी सलमा और उसके बेटे दानिश ने मिलकर बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी. दोनों की हत्या गला दबा कर की गई थी. 26 जनवरी को बुजुर्ग दंपति की लाश मिली थी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी नौकरानी घर से 10 लाख रुपये कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने हत्या के बाद बुजुर्ग के घर से चुराए गए आभूषण और नगदी भी बरामद कर ली है. देखें- ये पूरा वीडियो.

The body of the elderly couple found in their flat in Amar Colony of South Delhi, has been resolved. The police has arrested the maid and her son on the charges of murder. According to the police, on 18th January, the maid and her son Danish had jointly murdered the couple. The both were strangled. On 26th January the body of the couple was found. Allegedly the accused maid had escaped with Rs 10 lakh cash and jewelery from the house. Police have recovered the jewelery and cash stolen from the house. Watch this video.

Advertisement
Advertisement