scorecardresearch
 
Advertisement

CID: फैक्ट्री सुपवाइजर की गोली मारकर हत्या

CID: फैक्ट्री सुपवाइजर की गोली मारकर हत्या

देश की राजधानी के झिलमिल इलाके में हुई हत्या का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वारदात 5 जनवरी की रात की है जब झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में लूट का विरोध करने पर एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर हरिओम शर्मा की हत्या कर दी गई थी. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि इसी वारदात का बताया जा रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हरिओम बदमाशों से भिड़ रहा है और लोग तमाशबीन बने हुए हैं. आखिरकार बदमाश हरिओम को गोली मारकर फरार हो जाते हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.

A man was shot dead by two unidentified men in Jhilmil Industrial area of Delhi on Sunday. Incident caught on cctv. The deceased was identified as Hariom Sharma. It can be seen in CCTV footage that a gang tried to looted him while he defended they shot him. Hariom later succumbed to his injuries. Watch this video.

Advertisement
Advertisement