रेप के मामले में आरोपी दाती महाराज से शुक्रवार को फिर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. लगभग 4 घंटे तक चली पूछताछ में दाती से आरोपों से जुड़े कई सवाल दागे गए. पुलिस दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट करा सकती है. दाती महाराज से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच सचिन जैन और नवीन गुप्ता को भी नोटिस जारी कर बुलाएगी पूछताछ के लिए. देखें- 'सीआईडी' का ये पूरा वीडियो.