ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन दबंग युवक बिरयानी बेचने वाले एक दलित युवक को पीटते नज़र आ रहे हैं. मारपीट के साथ तीनों दबंग पीड़ित को जातिसूचक गालियां दे रहे हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों पक्ष बीते 10 दिसम्बर को एक ही जगह शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद तीनों दबंगों ने युवक को बुरी तरह पीटा. पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित की गई और 24 घंटे के अंदर तीनो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.